ऑस्ट्रेलिया में स्टडी क्यों करें

विदेश में अपना ‘स्टडी डेस्टिनेशन’ चुनना उतना ही महत्वपूर्ण है जितना कि स्टडी प्रोग्राम चुनना। सही माहोल और अवसरों की अधिकता आपको पर्सनल और प्रोफेशनली आगे बढ़ने में मदद कर सकती है। ऐसा ही एक विकल्प है प्राकृतिक सौंदर्य और वास्तुशिल्प से लखदक ऑस्ट्रेलिया, जहां 8 लाख से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय स्टूडेंटस पढ़ते हैं। स्टूडेंट के लिए स्टडी के बाद ऑस्ट्रेलिया में रह कर जॉब करने की प्रक्रिया काफी सरल है। यहां का एजुकेशन सिस्टम और आधुनिक शहरी जीवन स्टूडेंटस के रहन-सहन को आरामदायक बनाते हैं।

स्टडी पूरी करने के बाद ऑस्ट्रेलिया में जॉब के लिए कैंडिडेट को सभी जरूरी डॉक्यूमेंट के साथ जॉब के लिए आवेदन करना होगा। जॉब तय हो जाने के बाद स्टूडेंट को देश में रहते हुए वर्क वीजा के लिए आवेदन करना होगा और जॉब का प्रूफ(नियुक्ति पत्र) देना होगा। वीजा में इस बदलाव के बाद कैंडिडेट ऑस्ट्रेलिया में रह कर अच्छी कमाई कर सकता है।

आइए विस्तार से जानते हैं वह 8 बातें, जो “ऑस्ट्रेलिया में स्टडी क्यों करें” का सीधा- सीधा जवाब हैं।

  1. सांस्कृतिक विविधता

ऑस्ट्रेलिया दुनियाभर के स्टूडेंटस को आकर्षित करता है। यहां की सांस्कृतिक विविधता स्टूडेंटस को विभिन्न प्रकार की मान्यताओं, मूल्यों, परंपराओं और विश्व दृष्टिकोण से परिचित कराती है। यह स्टूडेंटस को अपने अनुभवों से परे देखने और विभिन्न दृष्टिकोणों को समझने में मदद करती है। यह उनके लक्ष्य को बड़ा बनाने में मदद करता है, सहानुभूति को बढ़ावा देता है और आलोचनात्मक व रचनात्मक रूप से सोचने की उनकी क्षमता को बढ़ाता है।

  1. रहने में भी किफायती 

हालांकि आस्ट्रेलियाई लोगों का जीवन स्तर दुनिया में काफी हाई माना जाता है, बावजूद इसके स्टूडेंटस की ट्यूशन फीस और यहां के शहरों में रहना काफी किफायती है। स्टूडेंटस को आसानी से शेयरिंग के आधार पर अपार्टमेंट किराए पर मिल सकते हैं और यहां तक कि यूनिवर्सिटी के भीतर होमस्टे भी मिल सकते हैं।

3.स्टडी के साथ काम करने की आजादी

ऑस्ट्रेलिया में अंतरराष्ट्रीय स्टूडेंटस को स्टडी के दौरान पार्ट-टाइम काम करने पर कोई प्रतिबंध नहीं है। इसके लिए उन्हें अलग से वर्क वीजा के लिए आवेदन नहीं करना पड़ता है। विभिन्न क्षेत्रों में स्टूडेंटस के लिए पार्ट-टाइम जॉब्स उपलब्ध हैं। जिनसे उन स्टूडेंटस को मदद मिलती है जिन्हें फाइनेंशियल सपोर्ट की जरूरत होती है।

  1. आसान वीजा प्रक्रिया

ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टूडेंटस वीजा प्राप्त करना काफी आसान है। स्टूडेंट को बस अपनी

सभी जानकारियों के साथ रजिस्ट्रेशन कराना होगा, जरूरी जानकारी, फीस रसीद, यूनिवर्सिटी प्रवेश पर्ची और आईईएलटीएस (द इंटरनेशनल इंग्लिश लैंग्वेज टेस्टिंग सिस्टम) या पियर्सन टेस्ट ऑफ इंग्लिश एकेडमिक (पीटीई एकेडमिक) जैसे अंग्रेजी भाषा दक्षता परीक्षाओं में से एक का सार्टिफिकेट प्रस्तुत करना होगा।

  1. ग्लोबल मान्यता एवं स्वीकार्यता 

ऑस्ट्रेलियाई डिग्रियां न केवल सभी सेक्टर्स और ऑर्गेनाइजेशंस द्वारा स्वीकार की जाती हैं, बल्कि उन्हें कई अन्य देशों की डिग्रियों से बेहतर भी माना जाता है। ऑस्ट्रेलिया की कुछ बेस्ट यूनिवर्सिटीज के नाम नीचे दिए गए हैं :

  • मेलबर्न यूनिवर्सिटी
  • सिडनी यूनिवर्सिटी
  • क्वींसलैंड यूनिवर्सिटी
  • ऑस्ट्रेलियाई नेशनल यूनिवर्सिटी
  • न्यू साउथ वेल्स यूनिवर्सिटी
  • मोनाश यूनिवर्सिटी
  1. 2.5 मिलियन एक्स स्टूडेंटस ग्लोबल बेंचमार्क 

पिछले 50 वर्षों के दौरान, ऑस्ट्रेलियाई यूनिवर्सिटीज ने दुनिया भर को 2.5 मिलियन से ज्यादा ग्रेजुएट दिए हैं जो अब दुनियाभर के प्रभावशाली नेटवर्क का हिस्सा बनकर अविश्वसनीय छाप छोड़ रहे हैं, जिससे ज्यादा से ज्यादा कैंडिडेट्स को प्रोत्साहन मिल रहा है। ऑस्ट्रेलिया में स्टडी क्यों करें सवाल का बस एक ही जवाब है- देश के एक्स स्टूडेंटस के रिकॉर्ड और विभिन्न क्षेत्रों में उनकी सफलता को देखें। आप भी निकट भविष्य में उनमें से एक हो सकते हैं!

  1. 15 नोबेल पुरस्कार विजेता ऑस्ट्रेलियाई यूनिवर्सिटी से 

ऑस्ट्रेलियाई यूनिवर्सिटीज गर्व से उन स्टूडेंटस और शिक्षकों को शिक्षित करने का दावा कर सकती हैं जो आज अपनी अविश्वसनीय उपलब्धियों के कारण दुनिया भर में अपना लोहा मनवा चुके हैं। लगभग 15 नोबेल पुरस्कार विजेता ऑस्ट्रेलियाई यूनिवर्सिटी को अपना मदर इंस्टिट्यूट बताते हैं।

  1. ऑस्ट्रेलिया की टॉप स्कॉलरशिप 

ऑस्ट्रेलिया के कुछ टॉप स्कॉलरशिप की राशि और फायदों की डिटेल में नीचे दी गई हैं :

ऑस्ट्रेलिया अवॉर्ड स्कॉलरशिप (एएएस) :

यह स्कॉलरशिप एशिया-प्रशांत क्षेत्र अफ्रीका और मध्य पूर्व के देशों के स्टूडेंट्स के लिए है जो ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन या पीएचडी करना चाहते हैं। इसमें हवाई किराया, पूरी ट्यूशन फीस, रहने के खर्च का एक हिस्सा (सीएलई), इंट्रोडक्टरी एजुकेशनल प्रोग्राम (आईएपी), प्री-कोर्स इंग्लिश (पीसीई) फीस, और बहुत कुछ शामिल है।

रिसर्च ट्रेनिंग प्रोग्राम (आरटीपी) :

यह स्कॉलरशिप उन स्टूडेंटस के लिए है जो ऑस्ट्रेलिया में मास्टर या पीएचडी के लिए स्टडी करना चाहते हैं। इसमें ट्यूशन कॉस्ट भी कवर होती है और रिसर्च के लिए ग्रांट व स्टाइपेंड मिलता है।

ऑस्ट्रेलिया APEC महिला रिसर्च फैलोशिप :

यह स्कॉलरशिप टेक्नालजी, इंजीनियरिंग, साइंस और मैथ के क्षेत्र के लिए है और केवल महिला रीसर्चर के लिए है। इसमें यात्रा अलाउंस के साथ 3000 AUD प्रति माह मिलता है।

निष्कर्ष:

जब लोग ऑस्ट्रेलिया के बारे में सोचते हैं, तो उनके दिमाग में स्टडी के बाद ऑस्ट्रेलिया में रह कर काम करने, एजुकेशन सिस्टम और आधुनिक शहरी जीवन और सांस्कृतिक विविधता का सपना होता है। इसके साथ उन 5 नोबेल पुरस्कार विजेता ऑस्ट्रेलियाई यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स की उपलब्धियां होती है जो उन्हें ऑस्ट्रेलिया में स्टडी करने की प्रेरणा देती है। यहां की का बेस्ट एजुकेशन सिस्टम और हाई प्रोफ़ाइल लाइफ स्टाइल के कारण कई अंतरराष्ट्रीय स्टूडेंटस ऑस्ट्रेलिया में स्टडी करने का विकल्प चुन रहे हैं। तो देरी किस बात की है स्टडी करने के लिए ऑस्ट्रेलिया को चुने और अपने सपनों और अपने कॅरियर को दीजिए अंतरराष्ट्रीय ऊंचाइयां ऑस्ट्रेलियाई यूनिवर्सिटी की रैंकिंग, कोर्स, खर्च, जॉब ऑपर्च्यूनिटी और नीतियों के बारे में और ज्यादा जानने के लिए अपग्रेड पर जाएं और अपने सपने को साकार करें। 

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल 

भारतीय स्टूडेंटस के लिए ऑस्ट्रेलिया में स्टडी करना बेस्ट क्यों है?

ऑस्ट्रेलिया के कई इंस्टिट्यूट है जो QS रैंकिंग के अनुसार दुनिया की टॉप 100 यूनिवर्सिटी में हैं। इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई डिग्रियों को ग्लोबल मान्यता प्राप्त है और अन्य देशों द्वारा उनका अत्यधिक सम्मान किया जाता है।

क्या ऑस्ट्रेलिया में स्टडी करना फायदेमंद है?

हां,ऑस्ट्रेलिया में स्टडी करने के बहुत फायदे हैं। ऑस्ट्रेलिया ऐ अलावा दूसरे देशों में विभिन्न क्षेत्रों में जॉब आसानी से मिल जाती है। बेस्ट स्टूडेंटस अपना कोर्स पूरा करने के बाद आकर्षक वेतन और उत्कृष्ट जीवन शैली की उम्मीद कर सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया में स्टडी के लिए प्रवेश जरूरतें क्या हैं?

किसी भी इंस्टिट्यूट में प्रवेश पाने के लिए और ऑस्ट्रेलिया के लिए वीजा लेना जरुरी है। इसे प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए दस्तावेजों की जरूरत होती है :

  • शैक्षणिक रिपोर्ट 
  • इंग्लिश भाषा दक्षता परीक्षा सर्टिफिकेट 
  • कैंडिडेट की स्टडी को सपोर्ट करने वाला धन का साक्ष्य
  • प्रवासी स्टूडेंट हेल्थ कवर

क्या ऑस्ट्रेलिया में स्टडी के लिए स्टूडेंट का हेल्थ कवर अनिवार्य है?

हां, ऑस्ट्रेलियाई यूनिवर्सिटी में प्रवेश पाने वाले सभी स्टूडेंटस के पास पहले से ही एक प्रवासी स्टूडेंट हेल्थ कवर एक्टिव होना चाहिए। स्टूडेंटस इसके लिए प्राइवेट हेल्थ इंश्योरेंस भी प्राप्त कर सकते हैं।

क्या अंतरराष्ट्रीय स्टूडेंटस के लिए ऑस्ट्रेलिया में जॉब पाना कठिन है?

हां, अंतरराष्ट्रीय स्टूडेंटस के लिए ऑस्ट्रेलिया में अपनी पसंदीदा जॉब्स पाना शुरू में कठिन होता है। हालांकि, प्रतिष्ठित जॉबपाने में कुछ समय लगता है और यह अंतरराष्ट्रीय स्टूडेंट द्वारा पर्याप्त अनुभव प्राप्त करने, अपनी स्किल से इम्प्लॉयर को प्रभावित करने और वीजा व अन्य मामलों पर निर्भर करता है।

REFERENCE: https://www.upgradabroad.com/articles/why-study-in-australia/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *