जर्मनी स्टडी के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्टूडेंट्स की पहली पसंद बनता जा रहा हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि जर्मनी में स्टडी करने के कई सारे फायदे हैं। जर्मनी ग्लोबल लेवल पर एक प्रसिद्ध हायर एजुकेशन सेंटर है, जिसकी कई यूनिवर्सिटीज को ग्लोबली टॉप रैंकिंग मिली हुई है। यहां हर तरह के कोर्स और प्रोग्राम पढ़ाएं जाते हैं। यही नहीं, जर्मनी में स्टडी कई देशों के मुकाबले काफी किफायती भी है और यहां की यूनिवर्सिटीज की सर्टिफाइड डिग्रियां आपको ढेर सारी जॉब ऑपर्च्यूनिटी भी दिलाती हैं।
यह आर्टिकल आपको जर्मनी की लोकप्रियता, हायर एजुकेशन, रहने का खर्च, प्रोग्राम फीस और जॉब से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने में मदद करेगा।
स्टडी के लिए जर्मनी क्यों है बेस्ट?
हाल ही में स्टडी करने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्टूडेंट्स में जर्मनी जाने की इच्छा कुछ ज्यादा ही बढ़ने लगी है। इसके कुछ मुख्य कारण जर्मनी अपनी एजुकेशन पालिसी है, जिस वजह से जर्मनी को एजुकेशन के क्षेत्र में वरीयता दी जाती है। अगर आप भी जर्मनी में स्टडी करना चाहते हैं, तो आइए जानते हैं कि ऐसी कौन-सी खास बातें हैं जो जर्मनी को दूसरे देशों से अलग बनाती है और क्यों जर्मनी स्टडी के लिए बेस्ट ऑप्शन है।
जर्मनी में ट्यूशन फीस बहुत कम
जर्मनी अपनी एजुकेशन पालिसी को लेकर दुनियाभर में जाना जाता है। जर्मनी में हायर एजुकेशन के लिए ट्यूशन फीस दूसरे देशों के मुकाबले बहुत ही कम या न के बराबर है, जो कि वहां पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के लिए बहुत बड़ी राहत है। जर्मनी की पब्लिक यूनिवर्सिटीज विदेशी छात्रों से किसी भी तरह की ट्यूशन फीस नहीं लेती हैं, जिस वजह से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जर्मनी में स्टडी की मांग ज्यादा बढ़ रही है।
टॉप रैंकिंग जर्मन यूनिवर्सिटीज
जर्मनी में लगभग 380 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटीज हैं, जहां 17,000 हज़ार से भी ज्यादा कोर्स और प्रोग्राम उपलब्ध हैं। जर्मनी की बहुत सी सी यूनिवर्सिटीज को ग्लोबल लेवल पर टॉप रैंकिंग मिली हुई हैं और हर साल नई यूनिवर्सिटीज भी इस लिस्ट में शामिल होती जा रही हैं।
सुरक्षा के मद्देनज़र भी जर्मनी सेफ
जर्मनी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के लिए सबसे सुरक्षित देश माना जाता है। जर्मनी में अंतरराष्ट्रीय स्तर का एजुकेशनल हब बनने का मुख्य कारण सुरक्षा भी है। हर स्टूडेंट यह उम्मीद करता है कि जिस देश में वह स्टडी करने जा रहा है, वह देश हर लिहाज़ से सुरक्षित हो, खासकर सुरक्षा को लेकर। इसलिए विदेश में स्टडी के लिए बेहतर जगह को ढूढ़ते वक्त इच्छुक स्टूडेंट्स की पसंद जर्मनी ही होती है।
इंग्लिश और जर्मनी दोनों भाषाओं में प्रोग्राम
जर्मनी दुनिया की शक्तिशाली अर्थव्यवस्थाओं में से एक है और जर्मन पूरे यूरोप के साथ दुनियाभर में बोली जाने वाली भाषा है। जर्मनी में काफी कोर्सेज है जो जर्मन भाषा में ही पढ़ाएं जाते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आपको जर्मन भाषा नहीं आती है, तो आप स्टडी के लिए जर्मनी नहीं जा सकते। जर्मनी में बहुत सी ऐसी यूनिवर्सिटीज भी हैं जहां इंग्लिश भाषा में भी प्रोग्राम और कोर्स उपलब्ध हैं। अगर आप जर्मनी में स्टडी करना चाहते हैं, तो आपको जर्मन भाषा सीखनी चाहिए, क्योंकि वहां जॉब के अवसर बहुत हैं और जर्मन भाषा का ज्ञान होने पर आपके बेहतर जॉब की संभावना ज्यादा बढ़ जाती है।
जर्मनी में रहना भी किफायती
विदेशी छात्रों के लिए जर्मनी में रहना भी काफी किफायती है। स्टूडेंट्स एक स्मार्ट प्लान के साथ जर्मनी के रहने के खर्च को काफी कम कर सकते हैं। जर्मनी में यूनिवर्सिटीज विदेशी छात्रों को ट्यूशन फीस में भी काफी छूट देती और यहां खाना, पब्लिक ट्रांसपोर्ट और अन्य तरह की सुविधाएं भी काफी सस्ती हैं। स्टूडेंट्स रूम शेयरिंग और ग्रामीण इलाके में रहने की व्यवस्था कर अपने खर्चे को काफी हद तक कम कर सकते हैं। जर्मनी में एक साल रहने की लागत €10,200 (10 लाख) है।
भविष्य में करियर के अवसर
जर्मन यूनिवर्सिटीज की डिग्री को ग्लोबल स्तर पर ज्यादा सम्मान और महत्व दिया जाता है। इसलिए जब आप स्टडी के दौरान अच्छे ग्रेड्स प्राप्त कर लेते हैं, तो आपको कई तरह की पसंदीदा जॉब के ऑफर मिलना शुरू हो जाते हैं। दुनिया में सर्वाधित सैलरी लेने वाले कुछ एम्प्लॉई जर्मन यूनिवर्सिटीज से पढ़े हुए हैं। इसलिए अगर आप भी एक हायर सैलरी वाली पोस्ट पर काम करना चाहते हैं तो जर्मनी में स्टडी सबसे बेस्ट है।
निष्कर्ष
ऊपर दी गई खास बातों के अलावा ऐसी और भी कई बातें हैं जो जर्मनी को स्टडी के लिए सबसे बेस्ट डेस्टिनेशन बनाती हैं। जर्मनी की एजुकेशनल क्वालिटी ग्लोबल स्तर पर प्रसिद्ध हैं, जिस वजह से विदेशों से छात्र यहां पढ़ने आते हैं। अगर आप भी हाई रैंकिंग जर्मन यूनिवर्सिटीज से अपनी हायर और एडवांस स्टडी करना चाहते हैं और हाई सैलरी वाली जॉब ऑपर्च्यूनिटी की इच्छा रखते हैं, तो जर्मनी से अपनी स्टडी को पूरा करें। तो देरी किस बात की है स्टडी करने के लिए जर्मनी को चुने और अपने कॅरियर को दीजिए अंतरराष्ट्रीय ऊंचाइयां। दुनिया के बेस्ट एजुकेशन पालिसी वाले देश जर्मनी की टॉप रैंकिंग यूनिवर्सिटीज, कोर्स खर्च, प्रोग्राम, स्कालरशिप, क्रेडिट्स, जॉब ऑपर्च्यूनिटी के बारे में और ज्यादा जानने के लिए अपग्रेड पर जाएं और अपने सारे सवालों के जवाब पाएं।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
मैं अपने मास्टर कोर्स के लिए जर्मनी से जाना चाहता हूं। क्या मैं जर्मनी से जर्नलिज्म कर सकता हूं?
जी हां, जर्मनी में लगभग 380 से ज्यादा यूनिवर्सिटीज हैं, जहां हर तरह के कोर्स और प्रोग्राम उपलब्ध हैं। आप जर्नलिज्म कोर्स भी जर्मनी से कर सकते हैं।
क्या जर्मनी स्कालरशिप भी मुहैया कराती है? अगर हां, तो हम उसके लिए कैसे अप्लाई कर सकते हैं?
जी हां, जर्मनी की कई यूनिवर्सिटीज छात्रों को स्कालरशिप भी मुहैया कराती हैं जिसके लिए आपको एलिजिबल होने की आवश्यकता है। आप अपग्रेड की वेबसाइट पर जा कर अपने मन पसंद कोर्स को चुन सकते हैं और साथ ही स्कालरशिप के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।
विदेश में पढ़ने के लिए जर्मनी बेस्ट क्यों है?
जर्मनी की कई सारी यूनिवर्सिटीज ग्लोबल लेवल पर टॉप रैंक पर आती हैं। इसी के साथ जर्मनी सुरक्षा, बजट, करियर, लिविंग कॉस्ट आदि मामलों में भी दूसरे देशों की तुलना में काफी किफायती है। सबसे बड़ी बात जर्मनी में स्टडी कई देशों के मुकाबले काफी किफायती भी है।